Amazing Facts Rabbits in Hindi

Amazing Facts Rabbits:- साथियों आज हम आपको खरगोश से संबंधित रोचक जानकारी देने वाले हैं. आपने आज तक Rabbit / खरगोश को टीवी पर गाजर खाते हुए या फिर किताबों में कछुए के साथ दौड़ में जीतते हुए देखा होगा. आज हम आपको खरगोश से संबंधित वह छोटी-छोटी जानकारी देने वाले हैं, जो आपको आज तक न तो टेलीविजन पर देखने को मिली होगी और ना ही किसी किताब में पढ़ने को मिली होगी.

Amazing Facts Rabbits

No.-1. खरगोश एक प्यारा और छोटा सा जानवर है. इसकी औसत लंबाई 40 से 50 सेंटीमीटर व वजन लगभग 2-3 किलो होता है.

No.-2. विश्व में सबसे ज्यादा यूरोपियन खरगोश पाले जाते हैं. हम भी जो अक्सर घरों में खरगोश पालते हैं वे यूरोपियन खरगोश ही हैं.

No.-3. 2 किलो वजन का खरगोश 9 किलो वजन के कुत्ते के बराबर पानी पी सकता है.

No.-4. विश्व में पालतू खरगोश की लगभग 305 प्रजातियां और जंगली खरगोश की लगभग 13 प्रजातियां पाई जाती हैं.

No.-5. वर्ष 1912 से पहले खरगोश को रोडेंट्स यानी चूहे, गिलहरी आदि की श्रेणी में रखा जाता था. लेकिन अब इन्हें  यानी खरहा और पिता वाली श्रेणियों में रखा जाता है. Copy website

No.-6. खरगोश को पूरे शरीर में पैरों की तली के माध्यम से ही पसीना आता है.

No.-7. खरगोश के जबड़े में 28 दांत होते हैं जो जीवन भर बढ़ते रहते हैं. खरगोश के दांत 1 महीने में 1 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं.

No.-8. जंगली खरगोश की औसत उम्र 1 से 2 साल होती है, जबकि पालतू खरगोश की औसत उम्र 8 से 10 साल की होती है.

No.-9. खरगोश का गर्भावस्था का लगभग 35 दिनों का होता है. मादा खरगोश साल में कम से कम चाल बार बच्चे देती हैं. एक बार में औसत 3 से 7 बच्चों को जन्म देती है.

Interesting Facts of Rabbit

No.-10. खरगोश खाने में हर रोज लगभग 6 से 8 घंटे लगाता है और 1 मिनट में लगभग 120 बार खाना चबाता है.

No.-11. खरगोश लगभग 360 डिग्री तक देख सकता है.

No.-12. खरगोश की नाक के ठीक नीचे एक ब्लाइंड स्पॉट होता है जिसकी वजह से जो भोजन खरगोश खाता है उसे दिखाई नहीं देता है. बल्कि वह सिर्फ सूंघकर खाना का पता लगाता है.

No.-13. एक जंगली खरगोश का क्षेत्र लगभग 30 टेनिस कोर्ट जितना बड़ा होता है.

No.-14. खरगोश की आधी से ज्यादा आबादी अकेले नॉर्थ अमेरिका में पाई जाती है.

No.-15. नर खरगोश को Buck, मादा खरगोश को Does, खरगोश के बच्चे को Kit / Kitten कहते हैं. खरगोश के एक समूह को कॉलोनी कहते हैं.

No.-16. खरगोश अपने दूसरे साथी को खतरे से सावधान करने के लिए अक्सर अपने पैरों को जमीन पर जोर जोर से मारते हैं.

No.-17. यदि कभी आपको खरगोश हवा में उछल कर पटकने खाता दिखाई दे तो समझ लेना वह अपनी खुशी जाहिर कर रहा है.

World Records of Rabbit in Hindi

No.-1. किसी खरगोश द्वारा एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड 24 बच्चों का है, जो वर्ष 1978 और 1999 में हुआ है.

No.-2. खरगोश के कानों की औसत लंबाई 4 इंच तक होती है. लेकिन सबसे लंबे कान वाला खरगोश निप्पर्स गेरिनिमो था. निप्पर्स गेरिनिमो कान की लंबाई 31.1 इंच नापी गई थी जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

No.-3. विश्व का सबसे छोटा खरगोश अमेरिका की ऑरेगॉन जू में पाया गया जिसका नाम पिग्मी खरगोश था. जिसकी लंबाई 1 हथेली से भी कम है.

No.-4. विश्व का सबसे बड़ा खरगोश अमेरिका में पाया गया जिसका नाम डेरियस है, जिसकी लंबाई 4 फीट 4 इंच और वजन 22 किलो है.

No.-5. किसी खरगोश द्वारा सबसे ऊंचा कूदने का रिकॉर्ड 99.5 सेंटीमीटर है. इसे डेनमार्क के खरगोश ने 28 जून 1997 को बनाया था.

No.-6. किसी खरगोश द्वारा लंबी छलांग लगाने का रिकॉर्ड 3 मीटर का है इसे भी डेनमार्क के एक खरगोश ने 12 जून 1999 को बनाया था.

Scroll to Top