Information on Sparrow in Hindi

Information on Sparrow in Hindi:- साथियों आज हम बात करने वाले हैं गौरिया चिड़िया से संबंधित रोचक तत्वों के बारे में. गौरिया चिड़िया आजकल कहीं खो सी गई हैं, इनके गायब होने के लिए काफी हद तक मोबाइल फोन टावर, कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल आदि जिम्मेदार हैं.

Information on Sparrow in Hindi

No.-1. World Sparrow Day विश्व गौरैया दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व भर में मनाया जाता है. विश्व गौरिया चिड़िया दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 2010 में की गई थी. वर्ष 2010 में यह अनुभव किया गया कि इनकी संख्या तेजी से घट रही है इनको संरक्षण देने की जरूरत है.

No.-2. गौरिया चिड़िया को संरक्षण देने व इसको बचाने के लिए वर्ष 2012 में घरेलू गोरिया को दिल्ली का राजकीय पक्षी घोषित किया गया, उसके बाद वर्ष 2013 में गौरिया चिड़िया को बिहार का भी राजकीय पक्षी घोषित कर दिया गया.

No.-3. गौरिया चिड़िया एक छोटा पक्षी है जिसकी औसत लंबाई 16 सेंटीमीटर और वजन 24 से 40 ग्राम तक होता है.

No.-4. वैज्ञानिकों के अनुसार गौरिया चिड़िया कि लगभग 47 प्रजातियां पृथ्वी पर मौजूद हैं, लेकिन पिछले समय से इनकी संख्या में लगभग 80% तक की कमी आई है.

No.-5.  नर व मादा गोरिया चिड़िया को उनके रंग के आधार पर पहचाना जा सकता है. नर गौरिया चिड़िया की पीठ तंबाकू की रंग की और गर्दन पर काले रंग की पट्टी होती है जबकि मादा गौरिया चिड़िया पीठ और गर्दन दोनों भूरे रंग की होती हैं.

No.-6. गौरिया चिड़िया ज्यादातर 38 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ सकते हैं, लेकिन खतरे के समय उनकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की होती हैं.

Sparrow in Hindi Information

No.-7. गौरिया चिड़िया का मुख्य भोजन की पतंगे और छोटे कीड़े हैं लेकिन यह बीज जामुन फल आदि भी खा सकते हैं.

No.-8. 1950 के दशक में चीन की सरकार ने लाखों गोरिया चिड़ियों को मरवा दिया क्योंकि वह फसल खा जाया करती थी. लेकिन इस अभियान के खत्म होते ही चीन में फसलों को खाने वाले कीड़ों की संख्या में वृद्धि हो गई जिससे वहां अकाल जैसी स्थिति बन गई.

No.-9. गौरिया चिड़िया के अंडों में ज्यादा मां का डीएनए होता है. बहुत कम अंडों में माता व पिता दोनों का डीएनए पाया जाता है.

No.-10. गौरैया का घोंसला बनाने की जिम्मेदारी नर गौरैयो की होती है. नर गौरैया घोंसला बनाते समय मादा गोरियों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं.

No.-11. गौरैया चिड़िया हर साल 3 से 5 अंडे देती है. 12 से 15 दिनों के बाद अंडे में से गौरैया के बच्चे का जन्म होता है. अपने जन्म के लगभग 15 दिन बाद ही गौरैया का बच्चा घोंसला छोड़ देता है.

No.-12. ज्यादातर गौरैया चिड़िया स्वस्थ होते हैं शायद ही वह कभी अपने जन्म स्थान से 2 किलोमीटर दूर तक उड़े हो.

No.-13. गौरैया चिड़िया अधिकतर झुंडों में पाई जाती हैं.

No.-14. गौरैया चिड़िया इंसानी घरों के आवास स्थान के आसपास ही अपना घोंसला बनाती हैं.

No.-15. हालांकि गौरैया चिड़िया की गिनती पानी के पक्षियों में नहीं होती है, लेकिन फिर भी इनमें करने की क्षमता होती है.

No.-16. आमतौर पर गौरैया चिड़िया जमीन पर सीधे चलने की बजाय उछलते हुए चलती हैं.

No.-17. कुत्ता बिल्ली आदि जानवर गौरैया चिड़िया का शिकार करते हैं.गौरैया चिड़िया को इन जानवरों से खतरा होता है.

Scroll to Top