Internet Interesting Facts || इंटरनेट के रोचक तथ्य

Internet Interesting Facts:- इंटरनेट को हिंदी भाषा में अंतरजाल कहा जाता है. भारत में जिओ के आने से इंटरनेट क्रांति आई, इंटरनेट डाटा सस्ता हो गया. वर्तमान समय में गांवों में भी इंटरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है. पहले 5 करोड लोगों तक पहुंचने के लिए टेलीफोन को 75 वर्ष का समय लगा. रेडियो को 5 करोड लोगों तक पहुंचने में 38 वर्ष का समय लगा. टेलीविजन को 5 करोड लोगों तक पहुंचने में 13 वर्ष का समय लगा.  इंटरनेट को मात्र 4 वर्ष लगे 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने में. इस आर्टिकल में हम इंटरनेट से संबंधित इसी तरीके के रोचक तथ्यों को पढ़ने वाले हैं.

Internet Interesting Facts || इंटरनेट के रोचक तथ्य

No.-1. आपको जानकर हैरानी होगी कि www से पुरानी Email है.

No.-2. यदि हम देश की कुल आबादी के हिसाब से देखें तो स्वीडन के लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. जहां लगभग 75% लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.

No.-3. September 1995 से पहले डोमेन फ्री होते थे. उनके लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता था.

No.-4. भारत में इंटरनेट का आरंभ vsnl ने 15 अगस्त 1995 में किया था.

No.-5. विश्व में लगभग 3. 2 अरब लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं. जिनमें से 1.7 अरब एशियाई इंटरनेट उपभोक्ता हैं.

No.-6. हर महीने लगभग 10 लाख से ज्यादा डोमिन रजिस्टर किए जाते हैं. जनवरी दो हजार अट्ठारह की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर एक अरब 30 करोड वेबसाइट थी.

No.-7. वर्ष 1993 में इंटरनेट का पहला और प्रसिद्ध ब्राउज़र Mosaic.

No.-8. इंटरनेट पर रजिस्टर्ड किया जाने वाला पहला डोमेन नेम www.symbolics.com जिसको हम 4 मार्च 1985 को रजिस्टर्ड किया गया.

No.-9. विश्व में लगभग 19% शादियां इंटरनेट के माध्यम से हो रही हैं. वर्तमान में इंटरनेट शादी कराने का एक सफल माध्यम साबित हो रहा है.

Internet Facts

No.-10. विश्व के मात्र 10% लोगों के पास ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन है.

No.-11. भारत में लगभग 500 किलोमीटर प्रति महीने के हिसाब से इंटरनेट लाइनें बिछाई जा रही हैं. जबकि भारत में 30000 किलोमीटर प्रति महीने की केबल लाइन बिछाने की जरूरत है.

No.-12. वर्ष 2020 तक भारत में 50 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते थे.

No.-13. इंटरनेट का प्रयोग मनुष्य द्वारा बैंकिंग, रिजर्वेशन आदि सेवाओं के लिए भी किया जाता है.

No.-14. HotWired जिसे वर्तमान समय में wired.com के नाम से जाना जाता है. ऐसी पहली वेबसाइट थी जिसमें बैनर ऐड लगाया था.

No.-15. 1 दिन में भेजे जाने वाली 80% ईमेल स्पैम होती हैं.

No.-16. इंटरनेट पर सर्वप्रथम बेची और खरीदी जाने वाली चीज गांजे का एक बैग थी.

Scroll to Top