Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 : ITI में एडमिशन के लिए न्यू सिलेबस हुआ जारी, यहां से डाउनलोड करें Pdf – Free

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप ITI में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खाश होने वाली है। क्योंकि इस ऑर्टिकल में हम आपको Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने ITI के सभी ट्रेडों के लिए ITI Entrance Exam Syllabus 2025 जारी कर दिया है।

यदि आपको सच में ITI में एडमिशन लेने हैं तो ITI के नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझना होगा। तभी आप ITI में एडमिशन ले सकते हैं। आईटीआई में एडमिशन लेने से पहले आपको ट्रेडों की जानकारी भी होना ज़रूरी है,जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ड्राफ्ट्समैन और कारपेंटर, हेयर एंड स्किन केयर, मेटल कटिंग, सिलाई जैसे कई ट्रेड शामिल हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं ITI Entrance Exam Syllabus के बारे में विस्तार से…..

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 – Overview 

Name of the Article Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025
Name of the Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam Name Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT)
Category Exam Pattern and Syllabus
Official Website @bceceboard.bihar.gov.in

 

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025
Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार ITI में एडमिशन के लिए BCECEB बोर्ड द्वारा माध्यमिक स्तर यानी कि (10वीं) पर परीक्षा आयोजित करती हैं। इस परीक्षा में मुख्य रूप से तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं गणित, सम्मान विज्ञान और सामान्य ज्ञान। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है : –

Exam Mode  ऑफलाइन (OMR आधारित)
Total marks 300
Exam Period 2 घंटे 15 मिनट
प्रत्येक सही उत्तर पर अंक +2 अंक
Negative Marking नहीं
Total Number of Questions  150

 

RRB Group D Mock Test Free in hindi

RRB Group D Mock Test Free in hindi:पिछले वर्ष के Question Paper और Online Practice Test से करें परीक्षा की तैयारी- Set-1

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: Subject Wise

Subject Total Questions  Total marks
गणित 50 100
सामान्य विज्ञान 50 100
सामान्य ज्ञान 50 100
Total   150 300

 

Career Options After 10th

Career Options After 10th :10वीं के बाद करें ये कोर्स, सेट होगा फ्यूचर- Career Tips Free

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: Topic Wise

1. गणित (Mathematics)

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में गणित कि सिलेबस के बात करें तो इस प्रकार हैं –

  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और दूरी
  • कार्य और समय
  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • पाइप और टंकी
  • औसत
  • समिश्र संख्याएं और द्विघात समीकरण
  • अवकल समीकरण
  • सदिश बीजगणित
  • मैट्रिक्स और निर्धारक
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • बहुपद
  • लघुगणक
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • अनुक्रम और श्रेणी
  • संभाव्यता
  • क्रमचय और संचय
  • समुच्चय सिद्धांत
  • सांख्यिकी
  • क्षेत्रमिति

2.सामान्य विज्ञान (General Science)

भौतिकी (Physics): रसायन विज्ञान (Chemistry):
मापन मूलभूत रसायन
गति और विराम आवर्त सारणी
गुरुत्वाकर्षण धातु और अधातु
कार्य, ऊर्जा और शक्ति रेडॉक्स अभिक्रिया
पदार्थ के गुण रेडियोधर्मिता
ध्वनि एवं तरंग गति मोल संकल्पना
प्रकाश समतुल्य भार
विद्युत परमाणु संरचना
चुम्बकत्व पदार्थ एवं उनके गुण
ऊष्मा रासायनिक अभिक्रिया
इलेक्ट्रॉनिक्स रासायनिक बंधन
———————– ईंधन
———————- कार्बनिक रसायन
———————- अकार्बनिक रसायन
———————- विलयन
———————- दैनिक जीवन में रसाय

 

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

अगर आप Bihar ITI Entrance Exam 2025 में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नियमित Practice और सही रणनीति अपनाने की जरूरत है। हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिसको फॉलो करके आप Bihar ITI Entrance Exam 2025 में सफलता पा सकते हैं: –

  • प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें और नियमित Practice करें।
  • आप ज्यादा से ज्यादा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करे इससे परीक्षा के पैटर्न सिलेबस को समझने में मदद मिलेगी।
  • गणित और विज्ञान विषयों पर आपको विशेष रूप ध्यान देना होगा, क्योंकि यह विषय अधिक अंक स्कोर करने में सहायक होते हैं।
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को और मजबूत करें।

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 : Important Links

BCECEB Official Website @bceceboard.bihar.gov.in

 

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 – FAQ

Question: Bihar ITI Entrance Exam 2025 कब आयोजित की जाएगी?

Answer – यह परीक्षा 9 जून 2025 को आयोजित होने की संभावना हैं।

 

Question : ITI Entrance Exam में कितने विषय शामिल होते हैं?

Answer- ITI Entrance Exam में मुख्य रूप से तीन विषय होते हैं – गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान।

 

Question: ITI Entrance Exam में नकारात्मक अंकन है?

Answer – नहीं, ITI Entrance Exam में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

 

Question: Bihar ITI Entrance Exam का स्तर क्या होता है?

Answer- ITI Entrance Exam का स्तर माध्यमिक यानि कि (10वीं कक्षा) स्तर का होता है।

 

Question : Bihar ITI Admission Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

Answer- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए बोर्ड कि ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।

 

Question : ITI Entrance Exam के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय कौन से हैं?

Answer- इस परीक्षा में गणित और विज्ञान को सबसे महत्वपूर्ण विषय माने जाते हैं। क्योंकि इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के कड़ी मेहनत करने पड़ते हैं।