Career Guide After 12th : क्या आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं और सही करियर चुनने को लेकर परेशान हैं? या शायद आपने अभी-अभी अपनी 12वीं कक्षा पूरी की है और आगे क्या करना है, इस बारे में सोच रहे हैं? तो इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद क्या करें? ( What to do after 12th ) के बारे में चर्चा करने वाले हैं। हमें आशा नहीं, पूरा विश्वास है कि इस आर्टिकल से आपको कैरियर चुनने में मदद मिलेगी। तो चालिए जानते हैं……
Career Guide After 12th : साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें?
अगर आप अभी अभी 12वीं कक्षा पास किए हैं और आप एक अच्छे कैरियर चुनने को सोच रहें हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 12वीं साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से पास करने वाले स्टूडेंट्स सोशल मीडिया (Social Media),डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing), Architecture, फिल्म एंड टेलीविजन डिप्लोमा जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए किसी खास स्ट्रीम से 12वीं पास होना ज़रूरी नहीं है।

Best Courses After 12th Arts
- Bachelors of Arts
- Bachelors of Fine Arts (B.F.A)
- Bachelors of Business Administration
- Integrated Law Course (B.A + L.L.B)
- Bachelors of Journalism and Mass Communication
- Bachelor in Fashion Designing
- Bachelor of Hotel Management
- Event Management
- BA in Sociology
- BA in Political Science
- BA in Economics
- BA in English

Best Courses After 12th Commerce
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Chartered Accountancy (CA)
- Company Secretary (CS)
- Cost and Management Accountant (CMA)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Economics (BE/BSc Economics)
- Bachelor of Law (LLB)
- Bachelor of Management Studies (BMS)
- Bachelor of Hotel Management (BHM)
- Chartered Financial Analyst (CFA)

Best Courses After 12th Science
- Bachelor of Science
- Bachelor of Science in Nursing
- Bachelor of Pharmacy
- Engineering
- Civil Engineering
- Mechanical Engineering
- Chemical Engineering
- Aerospace engineering
- Automobile Engineering
- Computer Science and Engineering
- Bachelor of Computer Application
- Dental degree
- Bachelor of Architecture
- Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
- Forensic science
- Data science
- Bachelor of Science in Agriculture
- Biotechnology
- Bachelor of Physiotherapy
- BSc Chemistry
- B.sc Nutrition And Dietetics
- B.sc. In Biochemistry
- B.sc. In Information Technology
👉 Bihar Police Constable Salary 2025 | बिहार पुलिस सैलरी, भत्ते, प्रमोशन और जॉब प्रोफाइल
Career Options After 12th : स्ट्रीम से हटकर 5 बेस्ट कोर्स
12वीं कक्षा पास होने के बाद कैरियर ऑप्शन की भरमार होती हैं. स्टूडेंट्स चाहे तो स्ट्रीम से हट कर ट्रेंडिंग कॉर्स में एडमिशन ले सकते हैं। अभी के दौर में AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ML मशीन लर्निंग की काफी डिमांड है। आप चाहें तो इससे जुड़े कोर्सेस में एडमिशन लेकर कैरियर बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके अलावा और 5 ऐसे बेस्ट कोर्सेस के बारे में जिसमें एडमिशन लेने के लिए किसी विशेष स्ट्रीम होना ज़रूरी नहीं हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- इंफ्लुएंसर (Influencer)
- आर्किटेक्चर (Architecture)
- फिल्म एंड टेलीविजन डिप्लोमा (Diploma in Film and Television)
- ट्रैवल, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (Travel-Tourism and Hotel Management)
Career Guide After 12th – FAQ
Question: 12वीं के बाद सबसे अच्छा करियर ऑप्शन क्या है?
Answer – 12वीं कक्षा पास होने के बाद आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, सरकारी नौकरी, और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कई क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। लेकिन यह आपकी स्ट्रीम और रुचि पर निर्भर करता हैं।
Question:12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं?
Answer – 12वीं के बाद आप SSC CHSL, Railway , NDA, बैंक क्लर्क, पुलिस, डाक विभाग, और राज्य सरकार की विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं।
Question: Science Stream के छात्रों के लिए कौन-कौन से Career Options हैं?
Answer – आप 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होने के बाद इंजीनियरिंग (B.Tech), मेडिकल (MBBS, BDS, BAMS), फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, नर्सिंग, साइंस रिसर्च, डेटा साइंस, और कंप्यूटर साइंस में करियर बना सकते हैं।
Question:12वीं के बाद सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब कौन सी है?
Answer – अगर आप 12वीं कक्षा पास होने के बाद अच्छी सैलरी वाली जॉब करना चाहते हैं तो आपको IT (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), डेटा साइंस, पायलट, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डिजिटल मार्केटिंग, और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
Question: 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई के लिए क्या करना चाहिए?
Answer – विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको IELTS, TOEFL, या SAT जैसी परीक्षाएँ देनी होगी।
Question:12वीं के बाद जॉब पाने के लिए कौन-कौन से स्किल्स जरूरी हैं?
Answer – 12वीं के बाद आप कम्युनिकेशन स्किल, डिजिटल स्किल्स, कोडिंग, डेटा एनालिसिस, पब्लिक स्पीकिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स डेवेलप जैसे स्किल से अच्छी जॉब पा सकते हैं।