Group D Mock Test Free (Set-2): रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूछे गए पिछले वर्षों के Question और Online Mock Test Free

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Group D Mock Test Free

Group D Mock Test Free : प्रिय स्टूडेंट , यदि आप RRB Group D Exam की तैयारी कर रहे है और Online Free Mock Test की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए RRB Group D Exam का फुल Online Practice Set पेपर लेकर आये है जिसका आप यहाँ पर बिल्कुल Free में Online Mock Test दे सकते है।

RRB Group D परीक्षा में सफलता पाने के लिए Mock Test देना बहुत जरूरी है,क्योंकि Mock Test देने से आपको अपने परफॉरमेंस स्कोर को चेक कर सकते है की आप एग्जाम के लिए कितना Prepare है। इस Mock Test में आपको Top 20 important Questions मिलेंगे जिसे 18 minutes में करने होंगे

यह Mock Test उम्मीदवारों की तैयारी को सरल और आसान बनाने के लिए तैयार किया गया हैं। यहां पर आप बिल्कुल Free में Raliway Exam के लिए Online Mock Test दे सकते हैं। हम आपके लिए हर रोज रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा पूछा गया पिछले वर्षों के प्रश्नों को Setwise Mock Test इस वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं।

Group D Mock Test Free

हम आपको बता दूं कि आप Free में Raliway Mock Test की खोज कर रहे है तो हम आपके लिए Group D Mock Test Free लेकर आये है| जिसे आप यहाँ पर बिल्कुल फ्री में Online Practice कर सकते है। यह Mock Test, Railway Recruitment Board के द्वारा पिछले एग्जाम में जो क्वेश्चन पूछे गए थे उसी पर आधारित है जो आपको आने वाले एग्जाम में बहुत ही मददगार साबित होगा| इस Mock Test में आपसे 20 महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा जायेगा जिसे 18 मिनट्स में करना होगा।

 

Group D Mock Test Free
Group D Mock Test Free

 

Group D Mock Test Free : रेलवे ग्रुप डी मॉक टेस्ट फ्री में कहां है?

स्टूडेंट आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारी वेबसाइट पर रेलवे Group D Mock Test Free में हर रोज अपलोड किया जा रहा है जिससे लगाकर आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। यहां पर आपको बिल्कुल फ्री में मॉक टेस्ट देने की व्यवस्था की गई है। और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मैटेरियल भी तैयार किया गया हैं। हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि हर वह बच्चा जो किसी कारणवश अच्छे कोचिंग या ट्यूशन नहीं ले सकते हैं उनके लिए हमारी टीम के द्वारा फ्री मॉक टेस्ट और स्टडी मैटेरियल तैयार किया गया है। हमारी वेबसाइट ncertclass.com पर आप हर रोज जाकर फ्री में मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

Group D Mock Test Free : फ्री मॉक टेस्ट क्यों जरूरी है?

  • Mock Test देने से आपको परीक्षा का सही पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट के साथ  सिलेबस समझने में मदद मिलती है।
  • समय का सही उपयोग करना सीखने के लिए आपको Mock Test सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
  • Mock Test के बाद आपको यह समझ आता है कि किस विषय में आपको और मेहनत करने की जरूरत है।
  • Mock Test देने से आपको गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है जिससे आप नेगेटिव मार्किंग से बच सकते हैं।

RRB Group D Bharti 2025 : Notification,Dates, Eligibility

RRB Group D Mock Test Free in hindi: पिछले वर्ष के Question Paper और Online Practice Test से करें परीक्षा की तैयारी- Set-1

Group D Mock Test Free (Set-2)

Q1.एल्युमीनियम का परमाणु द्रव्यमान 27 है, 81 ग्राम एल्युमीनियम में मौजूद मोल की संख्या ______ हैं

(a)  3

(b)  5

(c)  4

(d) 2

Q2.एल्युमीनियम धातु केवल निम्न द्वारानिष्‍कर्षित किया जाता है:

(a)  कटौती

(b)  ऑक्सीकारण

(c)  निस्तापन

(d)वैद्युत अपघटन

Q3.चाल ______की अंतरराष्ट्रीय (SI) इकाई है

(a)  m/s

(b)  km/h

(c)  m/minute

(d)km/s

Q4.दाब की अंतरराष्ट्रीय (SI) इकाई ______है

(a)  ओम

(b)  न्यूटन

(c)  डाइन

(d)पास्कल

Q5. 4ms-1की एक समान वेग के साथ चलने वालीएक वस्तु मन 120 J की गतिशील ऊर्जा होतीहै, वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करें –

(a)  15 N

(b)  15 Kg

(c)  15 Pa

(d)15 W

Q6.वाष्पोत्सर्जन _______के द्वारा होता है

(a)  रंध्र

(b)  बह्यत्‍वाचा

(c)  संवहनी बण्‍डल

(d)आवरण

Q7.एक इलेक्‍ट्रिक हीटर के टर्मि‍नलों के बीच विभान्तर 60 V होता है, जब यह स्रोत से 4 A की धारा प्राप्त करता है यदि विभवांतर बढ़कर5 V हो जाता है, तो हीटर द्वारा प्राप्त कीजाने वाली धारा कि‍तनी होगी?

(a)  10 A

(b)  8.5 A

(c)  11.5 A

(d)24 A

Q8.निम्न में से कौन गति स्थान – समय सम्बन्ध कासमीकरर् है?

(a)  2as = v2 – u2

(b)  U = v + at

(c)  S = ut + 1/2 at2

(d)V = u + at

Q9.निम्न में से कौन से नोबल गैस नहीं है?

(a) जेनन

(b)  क्लोरिन

(c)  ओगानेस्सो

(d)आर्गन

Q10.शक्ति‍ की अंतरराष्ट्रीय(SI) इकाई ______है

(a)  वाट

(b)  अर्ग

(c)  किलोवाट

(d)जूल

Q11. 25०C पर विभन्न माध्यमों में ध्वनी की चालके बारे में निम्न में से कौन से कथनसही/गलत है?

ऑक्ससीजन गैस में, ध्वनी की चाल 316 km/s होती है

जल(आसुत)में, ध्वनी की चाल 1498 km/s होती है

(a)  न तो A और न ही B सही है

(b)  A और B दोनों सही हैं

(c)  केवल A सही है

(d)केवल B सही है

Q12. एक डायमंड में, कार्बन परमाणु ________ सेबंधे होते हैं-

(a)  पांच अन्‍य कार्बन परमाणुओं

(b)  तीन अन्‍य कार्बन परमाणुओं

(c)  दो अन्‍य कार्बन परमाणुओं

(d)चार अन्‍य कार्बन परमाणुओं

Q13.गति करती हुए एक कार विपरीत दिशा सेआती हवा का सामना करती है, कार पर हवाद्वारा किया गया कार्य_____ होगा

(a)  ऋणात्‍मक

(b)  शून्‍य

(c)  अपरिमित

(d)धनात्‍मक

Q14.जैसे दूसरा पद से सम्‍बंधित है समान रूप सेतीसरे पद से सम्‍बंधित पद का चुना करें

चुम्बकीय क्षेत्र : ओस्टेड :: शक्ति‍ 😕

(a) लीटर

(b)  मीटर

(c)  वाट

(d)वोल्ट

Q15.वह वस्तुएं जिनका गंध , एसिडिक तथा बेसि‍कमाध्यम में बदलता हो, को ______ कहते हैं

(a)  सिंथेटिक संकेतक

(b)  ऑलफैक्‍टरी संकेतक

(c)  प्राकृतिक संकेतक

(d)एसिड-बेस संकेतक

Q16.निम्न में से कौन सी घटना द्वारा पौधों केवल एक जनक द्वारा रोग मुक्त रूप में उगायाजा सकता है?

(a)  पुनर्जनन

(b)  बीजाणु का निर्माण

(c)  उत्तक संवर्धन

(d)यौन प्रजनन

Q17.______तंत्र तरल पदाथों को एक स्थान सेदुसरे स्थान पर संचरण करती है-

(a)  संवहनी सम्‍बन्‍धी

(b)  तंत्रिका तंत्र सम्‍बन्‍धी

(c)  उत्‍सर्जन सम्‍बन्‍धी

(d) श्‍वसन सम्‍बन्‍धी

Q18.विभवान्तर (V) और सवद्युत धारा (I) के बीच सम्बन्ध की खोज किसने की थी?

(a)  न्यूटन                      (b)  ओम

(c)  पास्कल                    (d)टेस्ला

Q19.निम्न में से कौन यह बताता है की “तत्वोंके गुण उनके परमाणु सख्या का आवधि‍क फलनहैं”

(a)  आधुनिक आवधिक नियम

(b)  डोबेरिनर ट्रायड्स

(c)  आक्‍टेट्स के न्‍यूलैंड्स नियम

(d) मेंडलीव का आवधिक नियम

Q20.आपतित कोण और परावर्तित किरण के बिच का कोण 80० है, तो आपतित कोण  का मानकितना होगा?

(a)  90०

(b)  60०

(c)  40०

(d)80०

Group D Mock Test Free (Set-2) -Answer

1 a
2 d
3 a
4 d
5 b
6 a
7 c
8 c
9 b
10 a
11 b
12 d
13 a
14 c
15 b
16 c
17 a
18 b
19 a
20 c

Set 3 Click Set 1 Click
Set 4 Click Set 6 Click
Set 5 Click Coumputer