RRB Group D Mock Test Free in hindi : अगर आप भी RRB Group D परीक्षा में बैठने कि सोच रहें हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB ) Group D परीक्षा अत्यधिक प्रतियोगितापूर्ण होती है, जो भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर नौकरी करने का अवसर देती है। उम्मीदवारों की तैयारी को सरल और आसान बनाने के लिए NCERTClass.com के टीम द्वारा नवीनतम परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार एक व्यापक Online Free Mock Test सीरीज डिजाइन किया है।
इस Mock Test सीरीज में RRB Group D Mock Test Free in hindi में हर रोज (Daily) Set Wise वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा जो उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स और प्रश्नों के स्तर को समझने में मदद करता हैं। Mock Test के माध्यम से उम्मीदवार अपने प्रदर्शन को समझ सकते हैं और अपनी कमियां को पहचान कर सकते हैं जिसे कुछ सुधार करने की आवश्यकता है। इस तरह उम्मीदवार अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं और RRB Group D Exam में सफलता पाने कि संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।
RRB Group D Mock Test Free in hindi – Overview
Article Name | RRB Group D (Mock Test Free) in hindi |
Exam Name | RRB Group D |
Online Free Mock Test Series | Set- 1 |
RRB Group D Syllabus in Hindi | Click Here |
All Courses | Click Here |

RRB Group D (Mock Test Free) in hindi
RRB Group D Mock Test आने वाली रेलवे Group D Exam की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Best Material हैं। इस Mock Test सीरीज को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किय गए हैं, जो उम्मीदवारों की अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करता हैं। इस Mock Test देने से उम्मीदवारों को प्रश्न के प्रकार, समय, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की समझ बढ़ती हैं।
नियमित Mock Test देने से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि अपनी तैयारी पर भरोसा भी बढ़ता हैं। हमने इस आर्टिकल में निचे Top 20 महत्वपूर्ण प्रश्न की Mock Test दिया है जो Mock Test Set -1 हैं। इसी प्रकार के Set हर रोज दिया जाएगा। आपको सलाह दिया जाता है कि आप हर रोज Mock Test लगाए और अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं।
RRB Group D Safe Zone 2025:2019 और 2022 के बाद इस बार कटऑफ कितनी जाएगी?
RRB Group D Syllabus in Hindi :रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का नया सिलेबस और लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न, RRB Group D 2025
Practice Set-01
Q1.निम्नलिखित मे से कौन से पदार्थ में उच्चतम प्रतिरोधकता है?
(a) एबोनाइट (b) तांबा
(c) निक्रोम (d ) कांच
Q2.अनबुझे चुने का रासायनिक सूत्र ……… है
(a) caco3 (b) cacl2
(c) caso4 (d) cao
Q3.गुरूत्वाकर्षणका सार्वभौमिक नियम……….पर लागू है
(a) सूर्य और ग्रहों
(b) पृथ्वी ओर सूर्य
(c) पृथ्वी और चंद्रमा
(d) वस्तुओं के किसी भी युग्म
Q4.निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता मटर के एक पौधे में अप्रभावी होती है ?
(a) हरी फली
(b) झुर्रीदार बीज
(c) गोल बीज
(d) पीले बीच
Q5.कार्बन के …………… अपरूप में, कार्बन परमाणुओं एक फुटबॉल के आकार में व्यवस्थ्ति जाता है
(a) c-50 (b) c-40
(c) c-60 (d)c-30
Q6.एक परमाणु द्रव्यमान की इकाई (amu) किसके बराबर होती है ?
(a) 1.6 × 10-27 kg
(b) 16 ×10-27 kg
(c) 1.6 x 10-27 kg
(d)0.16 x 10-27 kg
Q7.तापमान को केल्विन पैमाने से सेल्सियस पैमाने मे बदलने के लिए , आपको दिए गए तापमान में 273 …………… होगा
(a) से भाग देना
(b) गुणा करना
(c) जोड़ना
(d) युग्मज
Q8.निम्न में से कौन बीज अकुंरण के दौरान आगामी प्ररोह में विकसित होते है?
(a) मूलांकुर (b) प्रांकुर
(c) बीजपत्र (d) युग्मज
Q9.किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य 56 J है और उस पर लगाया गया बल 7 N है, विस््थापन ज्ञात करें-
(a) 80 ms-1 (b) 80 ms
(c) 8 m (d) 80 ms1
Q10. एक वस्तु 6s में 20 mऔर फिर 4s में 30m दूरी तय करती है, वस्तु की औसत चाल क्या है?
(a) 5 ms1 (b) 6ms-1
(c) 5ms-1 (d) 6ms1
Q11.___________ एक माध्यम में ध्वनी की गति निर्धारित करता है
(a) तरंग की ध्वनी
(b) तरंग की स्वर विशेषता
(c) माध्यम की प्रकृति
(d) तरंग का आयाम
Q12.डी.एन ए.(DNA) का पूर्ण रूप …….है
(a) डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिअर एसिड
(b) डि न्यूक्लिक एसिड
(c) डिऑक्सीराइबस न्यूक्लिअर एसिड
(d) डिऑक्सीराइबों न्यूक्लिक एसिड
Q13.उभयचरों और अधिकांश सरीसृपों में ……….होता है
(a) एक कक्षीय हृदय
(b) तीन कक्षीय हृदय
(c) दो कक्षीय हृदय
(d) चार कक्षीय हृदय
Q14.अगर बल्ब फिलामेंट का प्रतिरोध 1200 Ω है, तो 220 V स्रोत इलेक्ट्रिक बल्ब में से कितनी धारा प्रवाहित होगी ?
(a) 18 A (b) 0.18A
(c) 1.8 A (d)0.018 A
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है ?
(a) पानी का बर्फ में परिवर्तन
(b) मानव में श्वसन
(c) मानव में पाचन
(d) दुध से दही जमाना
Q16.किरण 90 m लम्बे पूल में तैरती है एक छोर से दूसरे छोर तक और फिर वहां से वापस , उसी सीधे पथ पर तैरकर एक मिनट में 180 m की दूरी तय करती है किरण का औसत वेग ज्ञात करें-
(a) 4 ms-1 (b)180 ms-1
(c) 3ms-1 (d)0ms-1
Q17……………कदाचित जानवरों का सबसे बड़ा समूह है?
(a) आर्थोपोडा (b) मोलस्को
(c) सीलेन्टरेटा (d) निमेटोडा
Q18…………..में छ: कार्बन परमाणु और छ: हाइड्रोजन परमाणु होते है-
(a) प्रोपाइन (b) क्लोरोप्रोपेन
(c) बेंजीन (d) प्रोपीन
Q19.निम्न में से कौन सा किसी धातु का इलेक्ट्रानिक विन्यास नहीं है ?
(a) 2,8,3 (b) 2,1
(c) 2,8,1 (d) 2,6
Q20.विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 3 मिनट में 0.8A की धारा खींची जाती है परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाला आवेश …… C है
(a) 1.44 (b) 144
(c) 14.4 (d)0.144
Online Practice Test Anwser : –
- (a) एबोनाइट (Ebonite)
- (d) cao
- (d) वस्तुओं के किसी भी युग्म
- (b) झुर्रीदार बीज
- (c) c-60
- (a) 1.6 × 10-27 kg
- (c) जोड़ना
- (a) मूलांकुर
- (c) 8 m
- (a) 5 ms1
- (c) माध्यम की प्रकृति
- (d) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड
- (b) तीन कोष्ठक हृदय
- (b) 0.18A
- (a) पानी का बर्फ में परिवर्तन
- (d) 0ms-1
- (a) आर्थोपोडा
- (c) बेंजीन
- (d) 2,6
- (b) 144