RRB Group D Syllabus in Hindi:रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का नया सिलेबस और लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न, RRB Group D 2025 free pdf

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
RRB Group D Syllabus 2025 In Hindi

RRB Group D Syllabus in Hindi :अगर आप भी RRB Group D Exam में बैठने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले आपको RRB Group D Syllabus समझना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको आरआरबी ग्रुप-डी (Railway Group D Recruitment Exam) के सिलेबस,परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें।

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े और RRB Group D Syllabus Pdf भी डाउनलोड करें।इस आर्टिकल के अंत में हमने RRB Group D Syllabus Pdf डाउनलोड करने के लिए Direct link दिया है जिस पर क्लिक करके आप बड़े आसनी से RRB Group D Syllabus Pdf डाउनलोड कर पाएंगे।

RRB Group D Syllabus in Hindi : Overview

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Article Name RRB Group D Syllabus in Hindi
Exam Name RRB Group D 2025
Subjects Maths, General Awareness, General Intelligence and Reasoning
Exam Mode Online (Computer Based Test)
Exam Duration 90 Minutes
No. of questions 100
Negative Marking 1/3 for each wrong answer
Selection Process 1. Computer Based Test (CBT-1)
2. Physical Efficiency Test (PET)
3. Document Verification and Medical
Offiicial website @rrbcdg.gov.in

 

RRB Group D Syllabus 2025 In Hindi
RRB Group D Syllabus in Hindi In Hindi

RRB Group D Syllabus in Hindi, Exam Pattern, Syllabus PDF

RRB Group D भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) आयोजित किया जाता है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT- 1 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ यानी की ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। RRB Group D Exam कुल 100 अंकों की होती हैं। वहीं सभी 100 प्रश्नों का आंसर देने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलता हैं।

इसमें हर गलत अंसार पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होता है, यानी की हर तीन गलत प्रश्न पर एक अंक काट लिया जाता हैं। RRB Group D  के लिए लिखित परीक्षा यानी की कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT में सामान्य विज्ञान, समान जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि जैसे विषय शामिल होंगे।हमने इस आर्टिकल में निचे सब्जेक्ट वाइज विस्तृत पाठ्यक्रम बताया है। और पाठ्यक्रम,परीक्षा पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें।

RRB Group D Level-1 Exam Pattern 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार RRB Group D परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी कि ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका आंसर देने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलेगा।

जबकि PWD उम्मीदवारों के लिए परीक्षा समय 120 मिनट मिलेगा। इस परीक्षा में चार प्रमुख विषय होंगे, यानी कि गणित से 25 प्रश्न , जनरल साइंस से 25 प्रश्न,जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग से 30 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से 20 प्रश्न होंगे।

RRB Group D CBT-1 Exam Pattern 2025
Subjects No. of Questions Marks Duration
Mathematics 25 25 90 Minutes
General Science 25 25
General Intelligence & Reasoning 30 30
General Awareness and Current Affairs 20 20
Total  100 100

 

 Bihar Police Constable Salary 2025 | बिहार पुलिस सैलरी, भत्ते, प्रमोशन और जॉब प्रोफाइल

RRB Group D Syllabus in Hindi (Subject Wise)

यदि आप RRB Group D Exam 2025 में शामिल होना चाहते हैं और अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपको RRB Group D Syllabus in Hindi के बारे में जानना अति आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट, पॉइंट्समैन और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

RRB Group D उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता जैसे चार प्रमुख विषय शामिल होते हैं।जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे सब्जेक्ट वाइज बताई गई है।

RRB Group D Mock Test Free

Practice Set – 1 Click Here
Practice Set – 2 Click Here
Practice Set – 3 Click Here

RRB Group D Mathematics Syllabus

RRB Group D भर्ती के लिए गणित के सिलेबस की बात करें तो BODMAS,वर्गमूल, संख्या प्रणाली, दशमलव, अंश, LCM, HCF, अनुपात , प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी, पाइप और सिस्टर्न,सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि,मासिक धर्म, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, मूल जड़, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Number System BODMAS
LCM Fractions
Decimals HCF
Ratio & Proportion Percentages
Mensuration Time & Work
Time & Distance SI- CI
Profit & Loss Algebra
Geometry & Trigonometry Elementary Statistics
Calendar & Clock Age Calculations
Square Root Pipes & Cisterns

 

RRB Group D Reasoning Syllabus

RRB Group D भर्ती के लिए जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सिलेबस की बात करें तो इसमें आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपकी तर्कशक्ति और समस्या समाधान कौशल का परीक्षण करेंगे। जैसे :-

Directions Classifications
Numerical Series Jumbling
Analogies Statement- Argument & Assumptions
Relationships Venn Diagram
Coding-Decoding Syllogisms
Alphabetical Series Conclusion
Mathematical Operations Decision Making
DI & Sufficiency Analytical Reasoning
Similarities & Differences

 

RRB Group D General Science Syllabus

  • RRB Group D भर्ती के लिए जनरल साइंस के सिलेबस की बात करें तो इसमें आपसे 10वीं कक्षा स्तर (CBSC) के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

RRB Group D General Awareness and Current Affairs Syllabus

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • संस्कृति
  • व्यक्तित्व
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति और किसी भी अन्य महत्वपूर्ण विषय में करंट अफेयर्स की सामान्य जागरूकता
RRB Group D Mock Test Free in hindi

RRB Group D Mock Test Free in hindi:पिछले वर्ष के Question Paper और Online Practice Test से करें परीक्षा की तैयारी- Set-1

 

Group D Mock Test Free

Group D Mock Test Free (Set-2): रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूछे गए पिछले वर्षों के Question और Online Mock Test Free

RRB Group D Selection Process

  • RRB Group D भर्ती में चयन होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरण से गुजरना होगा।
  • चरण 1- Computer-Based Test (CBT)
  • चरण 2- Physical Efficiency Test (PET)
  • चरण 3- Document Verification and Medical Test

RRB Group D Syllabus in Hindi : Important Links

Railway Group D Syllabus 2025 PDF Click Here
Notification  Click Here
Official Website Click Here
Free PDF Download Click Here

 

RRB Group D Syllabus in Hindi-FAQ

Q1. RRB Group D परीक्षा में कितने विषय होते हैं?
Answer- RRB Group D भर्ती के लिए मुख्य रूप से चार विषय होता हैं।
1.गणित (Mathematics)
2.सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)
3.सामान्य विज्ञान (General Science)
4.सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स (General Awareness & Current Affairs)

Q2. RRB Group D के गणित सेक्शन में कौन-कौन से टॉपिक्स शामिल हैं?
Answer- आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए गणेश के सिलेबस की बात करें तो BODMAS,वर्गमूल, संख्या प्रणाली, दशमलव, अंश, LCM, HCF, अनुपात , प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी, पाइप और सिस्टर्न,सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि,मासिक धर्म, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, मूल जड़, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q3. सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति में क्या-क्या पूछा जाता है?
Answer-RRB Group D भर्ती के लिए जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सिलेबस की बात करें तो इसमें आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपकी तर्कशक्ति और समस्या समाधान कौशल का परीक्षण करेंगे।

Q4. RRB Group D के सामान्य विज्ञान सेक्शन में कौन से विषय शामिल होते हैं?
Answer- RRB Group D भर्ती के लिए जनरल साइंस के सिलेबस की बात करें तो इसमें आपसे 10वीं कक्षा स्तर (CBSC) के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Q5. सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स में क्या-क्या पूछा जाता है?
Answer-

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • संस्कृति
  • व्यक्तित्व
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति और किसी भी अन्य महत्वपूर्ण विषय में करंट अफेयर्स की सामान्य जागरूकता

Q6. RRB Group D परीक्षा में कुल कितने प्रश्न और कितने अंक होते हैं?
Answer-RRB Group D Exam कुल 100 अंकों की होती हैं। वहीं सभी 100 प्रश्नों का आंसर देने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलता हैं।

Q7. RRB Group D परीक्षा में क्या कोई नेगेटिव मार्किंग है?
Answer-हाँ, हर गलत अंसार के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

Q8.RRB Group D परीक्षा कितने चरणों में होती है?
Answer-

  • RRB Group D भर्ती में चयन होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरण से गुजरना होगा।
  • चरण 1- Computer-Based Test (CBT)
  • चरण 2- Physical Efficiency Test (PET)
  • चरण 3- Document Verification and Medical Test

Q9.परीक्षा का माध्यम (Language) क्या होगा?
Answer-RRB Group D परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है।